Advertisement


 

फतेहाबाद रतिया सदर पुलिस ने गांव बादलगढ़ से 105 लीटर लाहन सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 17 मार्च। सदर रतिया पुलिस ने गश्त के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को 105 लीटर लाहन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। गश्त के दौरान जब पुलिस बबनपुर गांव से बादलगढ पहुंची तो उसी दौरान एक व्यक्ति नरमे की बन्छटियां की ओट मे प्लास्टिक की ड्रम मे लाहन लिए हुए बैठा था। उक्त व्यक्ति सामने पुलिस को मौका से भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उक्त



 व्यक्ति को काबू कर प्लास्टिक की ड्रम को चैक किया तो उसमे 105 लीटर लाहन बरामद हुआ। आरोपी लाहन से नाजायज शराब निकालने की फिराक में था।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद रतिया से

 तहसील प्रभारी

 हरपाल सिंह की रिपोर्ट






--------------------------

No comments:

Post a Comment