दिल्ली के क्नाट प्लेस मे कंस्टीटूशन ऑफ़ क्लब इंडिया मे एक शाम वर्दी के नाम (नारी सम्मान 2020) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे देश के प्रमुख समाजसेवियो, प्रशासनिक अधिकारियों, महिलाओ के द्वारा समाज मे दिए गए योगदान व कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले जी ने डिजिटल मीडिया के माध्यम से भाग लिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जज रही ज्ञान सुधा जी ने वीडियो संदेश के माध्यम से भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता देश के प्रमुख समाजसेवी व सीए ध्रुव अग्रवाल जी अंतराष्ट्रीय सह अध्यक्ष इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स सीए जो की मुख्य आयोजक भी थे, ने की ध्रुव अग्रवाल जी ने अध्यक्षीय भाषण में घोषणा की कि वह सम्पूर्ण क्रांति के लिए भारत की राजनीति को बदलने के लिए नारी तथा वर्दी को शक्तिशाली बनाकर सत्ता तक पहुंचाने के लिए क्रत्संकल्प हैं। वह 50 प्रतिशत सीट महिलाओं को तथा बाकी का 50 प्रतिशत वर्दी वालों को देंगे। देश की आय दुगुनी कर देंगे। उन्होंने कहा राजनीति एक दलदल है। लेकिन उसकी सफाई उस दलदल में उतरकर ही की जा सकती है। अतः हम सब आगे आए व देश को आगे बढ़ाएं। इस कार्यक्रम मे हेमा सक्सेना जी तथा आकांक्षा त्रिपाठी जी ने मंच संचालन किया। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के सचिव रहे तथा उपकुलपति पांचजन्य विश्वविद्यालय डा कमल तावरी जी, पूर्व आईएएस, पूर्व सांसद पूर्व एमपी एसोसिएशन के सचिव श्री प्रदीप गांधी जी, श्री मैथिलीशरण गुप्ता,आईपीएस पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री मैथिलीशरण गुप्ता, श्री कंगाले बाबा साहब, आईपीएस, पूर्व पुलिस महानिदेशक,सुरेश शर्मा पूर्व आईजी पंजाब श्री हरे राम सिंह पूर्व डीजीपी, श्री उम्मेद सिंह डीजीपी, पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार तथा महिला आयोग सदस्य अनीता वशिष्ठ, दीप्ति जोशी, राष्ट्रीय महासचिव ह्यूमन राइट कमीशन ऑफ इंडिया ने भाग लिया, इस कार्यक्रम में मेजर अर्चना शर्मा, मशहूर कवि विजया भारती, रमा भारती, वूमेन फार्मर, मिस ताज इंडिया शालिनी गुप्ता, रंजना झा, अनीता गुप्ता, अनीता पंडित, एडवोकेट के बी सिंह, राजा त्यागी, सूचि वर्मा , जनता ब्रिगेड के अध्यक्ष सूबेदार वीर सिंह, महिला अध्यक्ष शशि वर्मा समेत सैंकड़ों महिलाओं, ऑटो ड्राइवर एसोसिएशन, सफाई कर्मचारी एसोसिएशन, हिंदी खबर की कंचन गुप्ता, टी न्यूज़ की चेयरमैन तृप्ति श्रीवास्तव, सहारा के एडिटोरियल हेड जेपी सिंह, सपना बंसल, चंद्रकांता माथुर, निशा माथुर, नीलम सोनी, आयशा, आकांक्षा, ओलंपियन तथा एथलीट, प्रमुख सामाजसेवी व महात्मा हजारी लाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा जी तथा सैंकड़ों महिलाओं तथा वर्दी वालों को निरंतर महिलाओ की सुरक्षा के लिए किये जा रहे हैं कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सहसंयोजक आर्यन मिश्र तथा राज कुंद्रा ने धन्यवाद प्रस्ताव पास किया।
@Salam Khaki News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment