*डीएसपी साधुराम ने कार्यभार संभालते ही की थाना बड़ागुढ़ा का औचक निरीक्षण*
*जिले के कई गांव में जाकर किया लोगों को नशे के प्रति जागरूक।*
*डीएसपी ने कहा अगर कोई भी व्यक्ति नशे नामक जहर का कारोबार कर रहा है तो पुलिस को तुरंत खबर करें ।ग्रामीण*
सिरसा पुलिस 26 मार्च 2022 सिरसा जिले को नशा मुक्त करने के लिए नागरिकों का सहयोग बहुत जरूरी है। जिले में कोई भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम
देने वाले व्यक्ति की पुलिस को सूचना दे। डीएसपी साधुराम ने बताया कि। अधिकारियों के आदेशानुसार ग्रामीण भ्रमण प्रोग्राम के तहत आज दिनांक 26/3/22 को थाना बड़ागुढ़ा के गांव भंगू,सवाईपुर
ढ़ाणी(बप्पा)व थाना कालांवाली के गांव कालांवाली व धर्मपुरा में भ्रमण किया गया इस बारे विस्तृत रिपोर्ट अलग से भेजी जाएगी l
भ्रमण के दौरान गांव की भौगोलिक स्थिति ,उद्घोषइत अपराधी ,हिस्ट्रीशीटर गांव के सजायाफ्ता, गांव के शस्त्र
धारक, गांव में नशा बेचने वाले शरारती तत्व ,गांव के अच्छे बुरे व्यक्तियों बारे पता किया गया व मौजिज व्यक्तियों को गांव में अमन चैन भाईचारा बनाए रखने बारे, कोई भी अपराध होने पर पुलिस को सूचना देने वाले हिदायत की गई ग्रामीणों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया|
गांव में अगर कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहे उस बारे भी हिदायत दी गई।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment