ब्रहामणवास से खिडवाली रोड पर होलदार ढाबा मे मिली बाबा की लाश का मामला
ब्लाईंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल युवक को किया गिरफ्तार
रोहतक पुलिस ने ब्रहामणवास से खिडवाली रोड पर होलदार ढाबा मे मिली बाबा की लाश के मामले को हल करते हुए वारदात मे शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना सदर निरीक्षक नवीन ने बताया कि दिनांक 28.02.2022 को पुलिस को सूचना मिली कि ब्रहामणवास से खिडवाली रोड पर होलदार ढाबा मे एक बाबा की लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। समुन्द्र निवासी खिङवाली की शिकायत के आधार पर धारा 302 भा.द.स. के तहत अभियोग संख्या 86/2022 अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनांक 28.02.2022 को समुन्द्र निवासी खिङवाली ब्रहामणवास से खिडवाली रोड पर स्थित होलदार ढाबा पर अपने निजी कार्य से संतराम के पास आया था। समुन्द्र संतराम को देखने के लिए ढाबे के बरामदे मे पहुंचा तो बरामदे मे मृत अवस्था मे एक बाबा की लाश पङी हुई मिली। बाबा के सिर से खून निकल रहा था व शरीर पर रगङ व चोटो के निशान थे। लाश का पोस्टमार्टम किया गया। मृतक की पहचान रामपाल उर्फ बाबा धर्मदेव नाथ पुत्र भगतराम निवासी गांव निलौठी जिला झज्जर हाल जुहिया जोडी प्राचीन हनुमान मंदिर बेरी के रूप में हुई।
मामलें की जांच स.उप.नि. अजय द्वारा अमल में लाई गई। दौराने जांच दिनांक 02.03.2022 को पुलिस टीम ने आरोपी बलराज उर्फ बाबा सोनू नाथ पुत्र हुक्मचंद निवासी बरौदा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया गया। जांच मे सामने आया कि रामपाल उर्फ धर्मदेव नाथ दिनांक 27.02.2022 को होलदार ढाबे पर बैठकर शराब का सेवन कर रहा था। जो उसी समय ढाबा पर बलराज उर्फ सोनूनाथ भी आ गया। जो रामपाल उर्फ धर्मदेव नाथ की बलराज उर्फ सोनूनाथ, ढाबा मालिक संतराम उर्फ काला निवासी खिङवाली व ढाबा कर्मचारी बलविंद्र निवासी अमृतसर के साथ कहासुनी हो गई जो तीनो ने मिलकर चिमटे, लठ आदि से रामपाल उर्फ धर्मदेव नाथ को चोटे मारी तथा बेहोश होने पर उसे उठाकर ढाबा के बरामदे मे डाल दिया तथा तीनो आरोपी फरार हो गये। वारदात मे लगी चोटो के कारण रामपाल उर्फ धर्मदेव नाथ ने दम तोङ दिया। आरोपी बलराज उर्फ बाबा सोनूनाथ हाल मे गांव घिलौड मे स्थित हनुमान मंदिर पर पुजारी का कार्य करता है। वारदात मे शामिल अन्य दोनो आरोपी फरार चल रहे है जिन्हे पकङने के लिए पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार आरोपीः-
बलराज उर्फ बाबा सोनू नाथ पुत्र हुक्मचंद निवासी बरौदा जिला सोनीपत
अभियोग संख्याः-
अभियोग संख्या 86 दिनांक 28.02.2022 धारा 302 भा.द.स. थाना सदर
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment