Advertisement



 *डायल 112 टीम ने एक व्यक्ति की बचाई  जान 

आत्म हत्या के लिये नहर में छलांग लगाने वाले व्यक्ति को डायल 112 की टीम ने बचाया,* 

एस पी ने किया सम्मानित


दिनांक 15 मार्च 2022 करनाल,          जिला पुलिस करनाल में तैनात डायल 112 की ईआरवी गाडी नम्बर 410 पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने एक सराहनीय कार्य किया है। इस गाडी पर तैनात पुलिस टीम द्वारा एक ऐसे व्यक्ति की जान बचाई गई है जो अपनी किसी




 व्यक्तिगत वजह के कारण नहर में अपनी जान देने के लिये कूदा था। कल दिनांक 14 मार्च को डायल 112 की गाडी ईआरवी 410 पर एक सूचना प्राप्त हुई कि देशराज नाम का व्यक्ति बिना बताये अपने घर से कंही चला गया है और उसका कंही भी अता पता नही है। देशराज के परिजनों से सम्पर्क करके देशराज का मोबाइल नम्बर लिया गया और उस मोबाइल नम्बर की लोकेशन निकाली गई।



 लोकेशन के आधार पर टीम उस व्यक्ति के आस पास पंहुच गई। वह व्यक्ति पुलिस की गाडी को अपने पास आता देख आत्महत्या करने के लिये तुरंत नहर में कूद गया। यह दृश्य देख टीम में तैनात एचसी सुभाषचंद व एसआई रामनिवास ने भी उस व्यक्ति को बचाने के लिये तुरंत नहर में छलांग लगा दी और टीम में ही तैनात सिपाही कुलदीप ने रस्से की मदद से सभी को बाहर निकाल लिया। इस प्रकार देशराज नाम के व्यक्ति को नहर से निकालकर उसकी जान बचाई गई। टीम द्वारा उस व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर




 उसके परिजनों के हवाले कर दिया। उस व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया और अपने घर चले गये। पुलिस अधीक्षक करनाल ने भी ईआरवी 410 की टीम द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिये प्रशंसा पत्र व नगद ईनाम देकर उत्साहवर्धन किया।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट

 

No comments:

Post a Comment