Advertisement


 

 स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद  पुलिस ने गांजा पत्ती सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,


सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 7 मार्च। पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम में हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद पुलिस की टीम ने दो युवकों को गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान प्रदीप व सुबीदास निवासी दरियापुर के रूप में हुई है





। हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई हरमीत सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान नेशनल हाइवे पर दरियापुर पुलिस चौकी के बाहर मौजूद थी तो उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि प्रदीप जिसकी चिकन कॉर्नर की दुकान है। उक्त दुकान पर दोनों गांजा पत्ती बेचने का काम करते हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और इनके कब्जे एक प्लास्टिक कट्टे से 2 किलो 100 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट







.....



No comments:

Post a Comment