Advertisement




*पलवल। गांव गन्नीकी के पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या करने व उसके पुत्र तथा पुत्रवधू पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाले फरार एवं 5000 इनामी बदमाश को अपराध जांच शाखा होटल टीम ने किया गिरफ्तार*


*आरोपी से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी स्विफ्ट डिजायर बरामद*


*आरोपी को पेश अदालत कर लिया 2 दिन के पुलिस रिमांड पर*


सलाम खाकी न्यूज़


*मामले में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल*

पलवल पुलिस 6 मार्च 2022

अपराध जांच शाखा/ सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जंग शेर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस ने इनामी व वांछित अपराधियों की धरपकड़ का विशेष अभियान चलाया हुआ है, इसी कड़ी में पुलिस महानिदेशक हरियाणा के द्वारा गत रात्रि 5/6 फरवरी 2022 नाइट डोमिनेशन




 एक्सरसाइज के दौरान  उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गांव गन्नीकी के पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या करने वाला एक आरोपी वारदात में प्रयुक्त गाड़ी के साथ कर्मन बॉर्डर से गुजरने वाला है सूचना मिलते ही नाकाबंदी कर आरोपी को गाड़ी स्विफ्ट डिजायर नंबर RJ11CA-1368 सहित काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम



 *राजकुमार पुत्र राधेश्याम  निवासी गांव मिल्क गन्नीकी बताया।* आरोपी पर इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण रेवाड़ी मंडल द्वारा ₹5000 का इनाम भी घोषित किया हुआ है। आरोपी ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर गत 17 मार्च की शाम को गांव मिल्क गन्नीकी निवासी पूर्व सरपंच केहर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके पुत्र साहिल व पुत्रवधू मनीषा पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जिस संबंध में मृतक के पुत्र ललित की शिकायत पर चांदहट थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी जवाहर की गत 24 मार्च, आरोपी विकास की गत 5 अप्रैल तथा आरोपी तेजसिंह उर्फ तेजी को दिनांक 24 अप्रैल 2021 को  गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे किया जा चुका है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। आरोपी राजकुमार को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग अवैध हथियार बरामद किया जाएगा व उसके फरार साथियों के बार में पता लगाया जाएगा।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





....

No comments:

Post a Comment