Advertisement


 जाखल पुलिस व सीआईए टोहाना की चोरी मामलों मे संयुक्त कार्यवाही, दो आरोपियों को गिरफ्तार

एएसआई शादी राम ने थाना जाखल की कमान संभालते ही चोरों पर कार्यवाही शुरू, दूसरे दिन ही  चोरी के चार मामलों को सुलझाया, अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही अन्य मामलों को और सुलझा लिया जाएगा।

 कर चोरी की वारदात में प्रयुक्त कार बरामद

अन्य चोरी की वारदातों बारे पुछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियो को लिया जाएगा पुलिस रिमांड पर


सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद/जाखल, 4 मार्च। पुलिस ने जाखल क्षेत्र में हुई चोरी की चार वारदातों को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। थाना जाखल पुलिस व सीआईए टोहाना पुलिस ने




 सयुक्त कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान विजेन्द्र निवासी बाजीगर बस्ती जाखल व योगेश निवासी जगजीवनपुरा फतेहाबाद के रूप में हुई है।



 पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है। डीएसपी टोहाना बिरम सिंह ने बताया कि दोनों को कल माननीय अदालत में पेश कर चोरी के अन्य मामलों में पूछताछ व सामान की बरामदगी को लेकर पुलिस रिमांड पर लिया



 जाएगा। पत्रकारों से बातचीत में डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि 10 जनवरी को पुलिस ने नई बस्ती जाखल निवासी जगवीर सिंह उर्फ जग्गा सिंह की शिकायत पर बस अड्डे के समीप स्थित उसकी रेडिमेड कपड़ों की दुकान में चोरी होने बारे केस दर्ज किया था। इसके बाद चोरों ने 26 फरवरी को दौबारा जगवीर की दुकान से कपड़ा चोरी किया था।




 इसके अलावा जाखल पुलिस ने 31 जनवरी को गुरूद्वारा बस्ती जाखल निवासी कमल कुमार की शिकायत पर टोहाना रोड स्थित उसकी सच कहूं फोटोस्टेट लेमिनेशन की दुकान से कम्प्यूटर, इन्वर्टर बैटरी, प्रिंटर व लेमिनेशन मशीन चोरी होने बारे तथा 5 फरवरी को तलवाड़ा निवासी बलविन्द्र सिंह की शिकायत पर गांव में बस स्टैण्ड के पास स्थित उसके स्टूडियो से फोटोस्टेट मशीन, प्रिंटर, इन्वर्टर बैटरी, कम्प्यूटर व अन्य सामान चोरी होने बारे केस दर्ज किया था। डीएसपी ने बताया कि इन मामलों में थाना जाखल की टीम एसएचओ के नेतृत्व में व सीआईए टोहाना की टीम गहनता से मामले की जांच में जुटी थी। सीसीटीवी फुटेज में मिले अहम सुरागों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गांव तलवाड़ा के पास से गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने कहा कि योगेश की जाखल में ससुराल है और इसी के चलते उसकी विजेन्द्र के साथ दोस्ती हुई थी। डीएसपी ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस 24 घंटे जनता के साथ है और पुलिस का प्रयास है कि अपराधों को रोका जाए और ऐसे मामलों को जल्द से जल्द ट्रेस कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए। दोनों आरोपियों से गहनता से पुछताछ जारी है।

कबूल की गई चोरी की वारदाते:-

दिनांक 10.01.2022 को हम दोनों ने गांव जाखल बस अड्डा पर रैडीमैनेट कपडे चोरी किए।

दिनांक 31.01.2022 को हम दोनों ने बस अड्डा टोहाना रोड पर सच फोटोस्टैट लैमिनेशन से कम्प्यूटर,प्रिन्टर आदी चोरी किए। 

दिनांक 05.02.2022 को हम दोनों ने तलवाङा बस स्टैण्ड के पास लवली स्टुडियो की दुकान से कम्प्यूटर,फोटोस्टेट मशीन बगैरा चोरी किए।

दिनांक 25/26.02.2022 को जाखल गांव मे कपड़े की दुकान से कपड़ा चोरी किया था।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





....


No comments:

Post a Comment