Advertisement


 

*फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने हेरोइन सहित एक युवक को किया गिरफ्तार,* 


*हेरोइन बेच खरीदी लाखों रुपये की सोने की चैन भी बरामद*


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद,30 मार्च। सीआईए टोहाना पुलिस की टीम ने नशा तस्करों की धरपकड़ जारी रखते हुए गांव लोहाखेड़ा के पास से एक युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी



 हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान महेन्द्र सिंह उर्फ मिन्दू निवासी लोहाखेड़ा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया गया। सीआईए टोहाना पुलिस




 की टीम एएसआई सुरेश कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव लोहाखेड़ा में भाखड़ा नहर पुल पर पहुंची तो इसी दौरान गांव लोहाखेड़ा में एक गली से निकलकर युवक सड़क पर आता दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर गली में जाने लगा। शक के आधार पर



 पुलिस नेउक्त युवक को काबू कर उससे पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके पास से 15 ग्राम हेरोइन और 47 ग्राम वजनी सोने की चैन बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने यह चैन हेरोइन बेचकर हुए मुनाफे से बचे रुपयों से बनवाई है।


 

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट






..




No comments:

Post a Comment