युवती ने फंदा लगाकर की खुदकुशी मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा
फतेहाबाद-दीवार पर लिखा लव-यू मम्मी-पापा, बेटी बनकर फिर आऊंगी और फिर दे दी जान
'मैं मेरी मौत की खुद जिम्मेवार हूं। किसी का कोई कसूर नहीं है। अपनी मर्जी से फांसी खाई मैंने। सब अपना ध्यान रखना। मम्मी-पापा रोना मत, मैं फिर से आऊंगी बेटी बनकर। मेरे लिए जिंदगी में कुछ बना ही नहीं। लव यू! पापा-मम्मी लवयू सब अपना ध्यान रखना एक दूसरे का। मरने से पहले युवती ने दीवार पर अपने परिवार के नाम भावुक संदेश लिख डाला और अपनी मौत का खुद को जिम्मेदार बताया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा दिया मौके पर पहुंचे सीन ऑफ क्राइम के डीएसपी जोगेंद्र सिंह और हालात के बारे में बताया की घटना की सारी रिपोर्ट थाना शहर थाना शहर पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने बयान दर्ज कर अपनी आगामी कार्रवाई शुरू कर दी
No comments:
Post a Comment