Advertisement



 

ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर नया हैल्पलाइन नंबर जारी, 1930 पर करनी होगी कॉल


फतेहाबाद, 17 फरवरी। ऑनलाइन धोखाधड़ी या अपने साथ साइबर क्राइम होने की स्थिति में अब पीडि़त को 155260 की जगह नया हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करना होगा। गृह मंत्रालय ने नया साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि वर्तमान में साइबर अपराध या धोखाधड़ी का शिकार होने पर पीडि़त 155260 पर डायल करता था, मगर अब इस नए साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन किया जा सकेगा, जो कि आपातकालीन नंबर के रूप में काम करेगा। उन्होंने कहा कि पीडि़त के सूचना देने पर पुलिस तुरंत बैंक व ई-वालेट सेवा प्रदाता कंपनी को धोखाधड़ी की सूचना देती है। ये जानकारी उनके ईमेल व फोन दोनों पर पहुंचती है।



 पुलिस के अनुरोध पर बैंक या ई-वालेट सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा इसे रोक दिया जाता है। यह रकम बाद में पीडि़त को मिल जाती है। एसपी ने बताया कि साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना देने से तुरंत कार्यवाही शुरू करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पीडि़त को ध्यान रखनाहोगा कि 1930 पर कॉल करने के बाद 24 घंटों के भीतर औपचारिक शिकायत दर्ज करवाना आवश्यक है। अन्यथा उसके जो पैसे सम्बंधित बैंक ने आपकी 1930 पर कॉल करके की गई शिकायत पर आधार पर रोके हैं, वे धोखेबाज को जारी कर दिए जाएंगे।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


-------------------------

No comments:

Post a Comment