Advertisement

सलाम खाकी न्यूज की रिपोर्ट

 *सलाम खाकी न्यूज की रिपोर्ट*

चण्डीगढ़ 

 हरियाणा रोडवेज विभाग ने बसों से हटाए प्रेशर हार्न, कहीं बजते दिखे तो होगी चालक पर कार्रवाई

चण्डीगढ़ 

प्राइवेट स्कूलों के लिए फॉर्म-6 अनिवार्य:हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने समय अवधि बढ़ाई; 4 मार्च तक भर सकेंगे; अभी तक 1500 विद्यालयोंे ने ही भरा

झज्जर 

 हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 3:2 स्कूली बच्चों और परिचालक ने भी तोड़ा दम; सड़क पर खड़े कंटेनर में घुस गई थी स्कूल वैन

पलवल 

6.62 लाख के चावल से भरा ट्रक गायब:पलवल में FCI के गोदाम से UP के लिए लोड किए थे 530 कट्टे; पुलिस केस दर्ज

बहादुरगढ़ 

3.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी:सिम बंद होने का मैसेज भेज डाउनलोड कराई एनिडेस्क ऐप; 10 रुपए का रिचार्ज करते ही खाता साफ

फरीदाबाद


फरीदाबाद के नगर निगम अधिकारी रवि शर्मा और क्लर्क रवि शंकर को विजिलेंस ने पचास हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

फरीदाबाद नगर निगम के अधीक्षक अभियंता श्री रवि शर्मा और क्लर्क रवि शंकर को स्टेट विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। निगम मुख्यालय में हुई कार्रवाई।

चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में लालू प्रसाद समेत 99 आरोपियों के भाग्य का फैसला आज
*चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में लालू दोषी करार। रांची CBI कोर्ट ने डोरंडा ट्रेजरी मामले में सुनाया फैसला, सजा का ऐलान 18 फरवरी को।

दिल्ली से गुजरात अभियुक्त लेकर जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मृत्यु की जानकारी मिली है।

फरीदाबाद 

धौज में गौ-तस्करों को पकड़ने गयी पुलिस की टीम पर हुआ हमला,3 पुलिसकर्मी हुए घायल

सोनीपत 

 किराये के लिए ई-रिक्शा चालक व सवारियों का हुआ झगड़ा, ईंट और चाकू मारकर की चालक की हत्या

महेन्द्रगढ़ 

अपहरण के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में महिला को सकुशल किया बरामद

हांसी 

एसपी नितिका गहलोत ने हांसी शहर थाना व नारनौंद थाना के एसएचओ को बदला, विजय तंवर हांसी थाना और कृष्ण लाल नारनौंद थाना के होंगे नए प्रभारी।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित ने

No comments:

Post a Comment