Advertisement

देखिए हिसार पुलिस ने जुआ खेलने वालों पर कैसे की कार्रवाई

 


जुआ खेलते 7 व्यक्तियों को काबू कर 26600 रुपये किये बरामद

       जिला पुलिस हिसार की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने जुआरियो पर कार्रवाई करते हुए गस्त के दौरान सुचना के आधार पर गांव आर्य नगर से जुआ खेलते हुए आर्य नगर हिसार निवासी राजा राम, जय भगवान, देवेंद्र, रहीश व टोकस निवासी रंधावा, बरवाला निवासी शीशपाल उर्फ कालू, पातन निवासी कमल 7 वयक्तियों को काबू कर जुआ में प्रयोग 52 ताश के पत्ते और 26600 रुपए बरामद किए। बरामद धनराशि और 52 ताश के पत्तो को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ थाना आज़ाद नगर हिसार में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।



No comments:

Post a Comment