Advertisement

सिरसा पुलिस ने 51 अभियोग दर्ज कर 65 तस्करों को भेजा सलाखों के पीछे

 


सिरसा-01 फरवरी..........जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन के सार्थक परिणाम सामने आ रहे  है ।  जिला पुलिस ने बीते जनवरी माह के दौरान चलाए गए विशेष अभियान के तहत मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अनेक लोगों को काबू कर करोड़ो रुपए के मादक पदार्थ बरामद किए है । इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि जिला पुलिस ने बीते जनवरी माह के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 51 अभियोग दर्ज किए है और करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर 65 तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है । उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 521 ग्राम 933 मिलीग्राम हेरोइन, एक किलो 250 ग्राम अफीम, 51 किलोग्राम 775 ग्राम डोडा व चुरापोस्त तथा 40 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है । उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा,ताकि नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ "आपरेशन क्लीन" अभियान चलाए हुए हैं परंतु इस अभियान में आमजन की भागीदारी अति आवश्यक है ।  जिला पुलिस द्वारा जंहा नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है वही आमजन को नशे के खिलाफ जागरुक भी किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस  मुहिम "आपरेशन क्लीन" को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोगों का साथ अति आवश्यक है । उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-120-7229 जारी किए हुए है  इसके अलावा एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 88140-22600 पर भी व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से भी सूचना दी जा सकती है । उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वालों के बारे में बेझिझक पुलिस को सूचना दें सकता है, सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा । उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं, ग्राम पंचायतें, युवा क्लब व गांव में गठित कमेटियां इस अभियान में जिला पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं । युवा देश की धरोहर है इसलिए वे नशे जैसी बुराई से दूर रहकर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करें । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान में अगर इसी तरह आमजन का सहयोग मिलता रहा तो और भी बेहतर परिणाम सामने आएगें । उन्होने आमजन से अपील की अगर कोई व्यक्ति नशे से ग्रसित है तो उसे नशा छोड़ने के लिए भी प्रेरित करें ।



No comments:

Post a Comment