Advertisement

हिसार पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों और सट्टेबाजों के खिलाफ की कार्रवाई करते हुए 5 व्यक्तियों को अवैध शराब सहित व सट्टा में संलिप्त 2 व्यक्ति किये काबू*


 *हिसार पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों और सट्टेबाजों के खिलाफ की कार्रवाई करते हुए 5 व्यक्तियों को अवैध शराब सहित व सट्टा में संलिप्त 2 व्यक्ति किये काबू* 

            पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए   जिला पुलिस हिसार के पुलिस थानों, पुलिस चौकियों व विशेष यूनिटों की पुलिस टीमों द्वारा शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त व सट्टेबाजों खिलाफ कार्रवाई की गई।  जिला पुलिस हिसार ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से शराब के कारोबार में संलिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 66 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। वंही सट्टा खाईवाली करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2995 रुपये की नगदी बरामद की।

       थाना सदर हिसार पुलिस ने गस्त के दौरान प्रजापति होटल सिरसा रोड़ के सामने से तेजा मार्किट हिसार निवासी जयबिंदर को 35 बोतल अवैध देसी शराब सहित, धांशू निवासी राधेश्याम को सुलखनी रोड पर एक प्लास्टिक के कट्टे में 8 बोतल अवैध देसी शराब सहित और धांशू निवासी जगदीश को धांशू - तलवंडी रोड से 8 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया। थाना आदमपुर पुलिस ने आदमपुर गांव निवासी श्रवण को अग्रोहा टी- पॉइंट खैरम पुर रोड से 7 बोतल अवैध शराब सहित तथा थाना सिविल लाइन पुलिस ने रेलवे लाइन के पास से स्कूटी सवार पटेल नगर हिसार निवासी कृष्ण कुमार को 8 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया। बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ संबंधित पुलिस थाना में आबकारी अधिनियम संशोधन के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई। 

     साथ ही सट्टेबाजों पर कार्रवाई करते हुए थाना अग्रोहा पुलिस ने बोगस ग्राहक भेज गांव कुलेरी से सरेआम सट्टे बाजी करते हुए कुलेरी निवासी प्रेम को सट्टे में प्रयोग 2085 रुपये और नम्बरी कागज सहित काबू किया। तथा थाना आज़ाद नगर पुलिस ने कैमैरी रोड पेट्रोल पंप के पास से सट्टे बाजी करते नवदीप कॉलोनी निवासी गुलशन उर्फ लाव को सट्टे में प्रयोग 910 रुपए और नम्बरी कागज सहित काबू किया। बरामद धनराशि और नम्बरी कागज को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।


*आयशर कैंटर गाड़ी से बैटरी चोरी का आऱोपी गिरफ्तार*


      पुलिस चौकी मोहल्लाह डोगराण हिसार की पुलिस टीम ने आयशर कैंटर गाड़ी से बैटरी चोरी के आरोप में कबीर चौक हिसार निवासी रविन्द्र उर्फ़ डकैत को थाना HTM हिसार में IPC की धारा 379 के तहत अंकित   अभियोग शंख्या 23 दिनांक 08.01.2022 में गिरफ्तार किया गया है। 

      सहायक उप निरीक्षक संस्करण ने बताया कि पुलिस चौकी मोहल्लाह डोगराण में सेक्टर 9-11 हिसार निवासी निशांत ने डबल फाटक रोड पर खड़ी उसकी आयशर कैंटर गाड़ी से बैटरी चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी । आरोपी नशीले पदार्थों का सेवन करता है। जिसकी पूर्ति के लिए छोटी मोटी चोरियां करता है। पुलिस टीम ने आऱोपी से 500 रुपये बरामद किए है आऱोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।


सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment