Advertisement

मर्डर के मामलें में 4 आरोपियो को लिया 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर


*पुलिस को मिली बडी कामयाबी, युवक का मर्डर करके शव बोरी में डालकर फैंकने के मामले में 4 आरोपी काबू ।*    

*--मर्डर के मामलें में 4 आरोपियो को लिया 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।*

                  * पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्सपेक्टर अमन कुमार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 तथा प्रंबधक थाना पिन्जौंर निरिक्षक रामपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें दिनांक 03 फरवरी को रथपुर कालौनी गन्दे नालें के पास से एक व्यकित का मर्डर करके शव को बोरी मे फैंक कर जाने के मामलें में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान भरत मितल उर्फ विक्की पुत्र संजय कुमार वासी गणेश विहार अम्बाला हाल चौणा चौंक पिन्जौर, जसप्रीत सिह उर्फ जस पुत्र संत सिंह वासी बीरवाल नाभा पटियाला पजांब, राकेश कुमार पुत्र चरण सिंह वासी रथपुर कालौनी पिन्जौर तथा अमरदीप उर्फ अमर पुत्र मलकीत सिह वासी गाँव मानकपुर देवी लाल कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई । 

जानकारी के मुताबिक दिनांक 03 फरवरी को रथपुर कालौनी के पास गंदे नाले के पास एक अज्ञात व्यकित का शव बोरी में बन्द पाया गया जो पुलिस नें मौका पहुंच कर ततपर्ता से कारवाई करते हुए मृत व्यक्ति की पहचान अभिनव चन्देल पुत्र अशोक कुमार वासी गांव बनोहा जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रुप में की गई । जिस बारें पता चला कि मृतक अभिनव चन्देल जो कि बद्दी मे फार्मा कम्पनी मे ज्युनियर के पद पर कार्यक्रत था औऱ दिनांक 30 जनवरी से वह कम्पनी में नही जा रहा है जो कि तीन दिन से लापता हो गया था जिस व्यकित का शव बोरी में बंद 03 फरवरी को गदें नालें के पास से मिला है जिस बारें पुलिस को सूचना मिली जो पुलिस नें मौका पर पहुंचकर कार्यवाई करते हुए शव को बरामद करकें अज्ञात व्यकित द्वारा मर्डर करके बोरी में शव को फैकनें पर धारा 302/201 भा.द.स. के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में पुलिस नें आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त व्यकित का मर्डर करके शव को बोरी में फैंक कर जानें के मामलें में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment