Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने 30 ग्राम 45 मिलीग्राम हेरोइन सहित एक युवक को गिरफ्तार कर, भेजा जेल

फतेहाबाद, 6 फरवरी। एंटी नारकोटिक पुलिस की टीम ने नशा तस्करों की धरपकड़ जारी रखते हुए शहर में गश्त के दौरान एक युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमरजीत उर्फ अमनी निवासी डक्की मौहल्ला भूना के रूप में हुई है।



 थाना भूना में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज उसे माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा दिया है। एंटी नारकोटिक पुलिस टीम एसआई रिशाल सिहं के नेतृत्व में गश्त के दौरान फतेहाबाद से चलकर जब नजदीक बोबी चिकन कार्नर भूना फतेहाबाद रोड़ पर पंहुचे तो वहां पर एक युवक ढक्की मौहल्ला भूना से फतेहाबाद रोड़ पर नीचे ऊतरते हुए दिखाई दिया जो सामने



 पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर चलने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर उसे पुछताछ की और वापिस मुड़कर चलने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका। पुलिस ने जब इसकी तलाशी ली तो इनके कब्जे से 30 ग्राम 45 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगामी कार्यवाही कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





....

No comments:

Post a Comment