Advertisement

*1500 नशीली गोलियों* सहित किया काबू!




ज़िला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने नशा तस्करों पर कारवाई करते हुए एक व्यक्ति को *1500 नशीली गोलियों* सहित किया काबू!


जिला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ0 अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ति को 1500 नशीली गोलियों सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। 

       पकड़े गए आरोपी की पहचान जितेंद्र पुत्र कुलवंत सिंह वासी रतनपुरा जिला हनुमान गढ़ राजस्थान हाल गंगा कालोनी ढाणी बच्चन सिंह ऐलनाबाद के रुप मे हुई हैं। 

     एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा के ईन्चारज SI दाता राम की एक टीम उप निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में गस्त व पडताल अपराध के दौरान हरिओम कार वाश नजदीक टी पॉइंट तलवाड़ा रोड़ ऐलनाबाद पहुंचे तो कार वाश के सामने एक व्यक्ति काले रंग का पोलोथिन लिए खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस की गाड़ी को देख कर एक दम घबराकर पीछे मुड़कर तेज कदमों से जाने लगा तो शक की बिनाह पर काबू करके नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी अमल में लाई गई तो उसके कब्जे से 1500 नशीली गोलियां बरामद हुई । जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 00 दिनांक 12/02/2022 धारा 22/61/85 NDPS Act थाना ऐलनाबाद मे दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment