Advertisement

मोटरसाईकिल चोर गिरौह का पर्दाफाश, चोरी की गई 11 मोटरसाईकिल बरामद , एक नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार ।


मोटरसाईकिल चोर गिरौह का पर्दाफाश, चोरी की गई 11 मोटरसाईकिल बरामद ,


एक नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार ।

 


कुरुक्षेत्र।


जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने किया मोटरसाईकिल चोर गिरौह का पर्दाफाश, चोरी की गई 11 मोटरसाईकिल की बरामद । एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने मोटरसाईकिल चोर गिरौह का पर्दाफाश करते हुए मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में नवजोत सिंह उर्फ मानू उर्फ बिल्ला पुत्र मनदीप सिंह वासी कलर माजरा थाना चीका जिला कैथल, कर्ण उर्फ बाबा पुत्र चमकार सिंह वासी सलपानी जिला कुरुक्षेत्र सहित एक नाबालिग को काबू कर उनके कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई कुल 11 मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ अंशु सिंगला ने दी।


सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार
 

No comments:

Post a Comment