Advertisement


 

फतेहाबाद एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस  ने 14 किलो 200 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार


सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 8 जनवरी। नशा तस्करों की धरपकड़ करते हुए एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद की टीम ने भूना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक युवक को कचरा डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुरेन्द्र उर्फ सुंदर निवासी नाढोडी बताया है।



 पुलिस ने उसके खिलाफ थाना भूना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया गया। एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम एसआई महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए गांव जांडली खुर्द से नाढोडी जा रही थी। टीम जैसे ही गांव नाढोडी के पास पहुंची तो सामने से एक व्यक्ति पर सिर पर प्लास्टिक कट्टा रखे पैदल आते दिखाई दिया। पुलिस ने शक के आधार पर उक्त व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी ली तो प्लास्टिक कट्टे से 14 किलो 200 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस कचरा डोडा पोस्त को कब्जे में लेकर असली सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






------------------


No comments:

Post a Comment