पुलिस उप महानिरीक्षक कम पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का वयापार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की नशा निरोधक पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों को बीएनसी नहर काठ पुल, गांव बुरे से गाड़ी सहित काबू किया।
उप निरीक्षक सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर बीएनसी नहर काठ पुल, गांव बुरे से दो व्यक्तियों को गाड़ी क्विड सहित काबू किया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम गांव भोजराज निवासी सतीश और सुरेंद्र बताया। नियमनुसार राजपत्रित अधिकारी प्रधानाचार्य जी0एम0एस0एस0एस0एस0 आर्य नगर हिसार की मौजूदगी में तलाशी लेने पर उपरोक्त वयक्तियों के कब्जे से 7 किलो 435 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा और गाड़ी क्विड को कब्जा पुलिस लेकर सतीश और सुरेंद्र के खिलाफ थाना आज़ाद नगर हिसार में NDPS एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से पूछताछ जारी है। आरोपियों को कल पेश अदालत किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment