जींद सफीदों पुलिस की बड़ी कार्यवाही सफीदों में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने वाले
दोनो आरोपित की पुलिस के साथ मुठभेड़ ।
मुठभेड़ में दोनो आरोपी घायल । पुलिस टीम की गाड़ी को भी लगी गोलियां ।
बाल बाल बचे पुलिसकर्मी
सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस 17 जनवरी पिछले दिनों एक सफीदो में एक शराब ठेकेदार गौरव अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को दोनो आरोपित अमन और डेविड की तलाश कर रही थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनो आरोपी कही जा रहे हैं।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों का पीछा किया।दोनो युवकों ने अपने पीछे लगी पुलिस को देखकर गोलियां चलानी शुरू कर दी पुलिस टीम ने अपने बचाव में दोनो की फायरिंग का जवाब देना शुरू कर दिया।
गांव निर्जन व पिंडारा के बीच मुठभेड़
*हुई । पुलिस की जवाब कार्रवाई में दोनो हत्यारे मुठभेड़ में घायल* हो गए
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
।।।।।।
No comments:
Post a Comment