Advertisement


 


*डिटेक्टिव स्टाफ जींद ने कार्यवाही करते हुए असला सहित युवक को किया काबू।* 


*आरोपी के कब्जे से 315 बोर अवैध असला बरामद।*




जींद पुलिस 7 जनवरी 

डिटेक्टिव स्टाफ जींद की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को काबू किया है जो कि अवैध रुप से असला लिए हुए था। पकडे गए आरोपी की पहचान सचिन वासी खोखरी के रुप में की गई है।





*डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज उपनिरीक्षक बिजेन्द्र सिंह* ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम के लिए हैबतपुर बाईपास पुल के नीचे हाजिर थी कि *मुख्य सिपाही राजेश कुमार* को गुप्त सूचना मिली कि खोखरी का रहने वाला सचिन बस अड्डा खोखरी पर हथियार लिए हुए कही जाने की फिराक में खडा है जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी सचिन को असला 315 बोर सहित काबू किया। जिसका उसके पास कोई लाईसेंस नही था। 


आरोपी सचिन को काबू कर थाना सदर जींद में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट




......

No comments:

Post a Comment