ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा अभियान के तहत तत्काल प्रभाव से प्रदेश में नाईट कफ्र्यू लागू किया गया है। नाईट कफ्र्यू को लेकर सरकार द्वारा आमजन के लिए अनेक निर्देशों को लागू किया गया है। सिरसा जिले में नाईट कर्फ्यू को सफलता पूर्वक लागू करने को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने इसको लेकर जिलेभर के सभी थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों को नाईट कफ्र्यू की पालना को लेकर विशेष निर्देश जारी किए हैं। एसपी कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना करने वालों व सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के घूमने वाले कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ओमिक्रॉन बड़ी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में इस पर काबू पाने के लिए लोगों को जहां वैक्सीन लगवानी चाहिए वहीं इसको फैलने से रोकने के लिए जारी निर्देशों की सख्ती से पालना जरूरी है। जिला पुलिस द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाकर आम जनता को फेस मास्क लगाने व सामाजिक दूरी बनाये रखने बारे जागरूक किया जाएगा और कोविड-19 के निर्देशों की पालना सख्ती से करवाई जाएगी। इसके बावजूद यदि कोई भी नागरिक राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। नाईट कर्फ्यू के दौरान भी जिला पुलिस की टीमें लगातार गश्त पर रहेंगी और इस दौरान बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ भी जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रबन्धकों, चौकी इन्चार्जो को निर्देश दियें गयें हैं कि अपने-अपने अधीन क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जागरूक अभियान चलाकर आम जनता को फेस मास्क व सामाजिक दूरी बनवाकर कोविड-19 के निर्देशों की पालना सख्ती के साथ करवाएंगे तथा स्कूलों में जाकर व सार्वजनिक स्थानों पर जाकर कोविड-19 के निर्देशो की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना महामारी के ओमिकोन वैरिएंट के बढ़ते प्रभाव के चलते राज्य सरकार के निर्देशों की पालना करें तथा निर्धारित तरीके से मास्क पहने व सामाजिक दूरी का पालन करें। साथ ही महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा अभियान के तहत हरियाणा सरकार द्वारा रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू नाइट कर्फ्यू के नियमों का पालन करें।
No comments:
Post a Comment