पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के निर्देश पर अपराधिक गतिविधियों व गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में आज सुबह करीब 6:00 बजे शहर की जेजे कॉलोनी क्षेत्र में कोंबिग अभियान चलाया। इस अभियान में जिला की सीआईए सिरसा,सदर थाना,सिविल लाइन सिरसा व शहर सिरसा के अलावा यातायात पुलिस की संयुक्त पुलिस टीमों ने आज सुबह करीब 6.00 बजे शहर थाना सिरसा की जे जे कॉलोनी चौकी के क्षेत्र में विशेष कोमबिंग एवं चैकिंग अभियान चलाकर गैरकानूनी धंधा करने वालों की टोह लेते हुए अनेक स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया । इस अभियान के दौरान जहां अनेक स्थानों पर पुलिस के द्वारा तलाशी ली गई वहीं अनेक व्यक्तियों को एवं वाहनों भी चेक किया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी संजय कुमार विश्नोई ने बताया बताया कि पुलिस की संयुक्त टीमों ने शहर सिरसा की जे जे कॉलोनी व उसके आस-पास के परिसरो की गहनता से जांच की ।
डीएसपी संजय कुमार विश्नोई ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य अपराध और अपराधियों के खिलाफ निरंतर शिकंजा कसना है उन्होंने बताया कि भविष्य में भी लगातार अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment