फतेहाबाद पुलिस ने दुकान से नगदी चोरी के मामले में की त्वरित कार्यवाही कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगदी बरामद
सलाम खाकी न्यूज़़
फतेहाबाद, 15 दिसम्बर। दुकान से नगदी चोरी मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान रिन्कू उर्फ निर्मल निवासी भाटिया कालोनी फतेहाबाद व सागर निवासी वाल्मीकि चौक फतेहाबाद के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश
किया जाएगा। इस बारे थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने 14 दिसम्बर को डीएसपी रोड निवासी नरेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। शिकायत में कहा गया था कि उक्त दोनों युवक राजीव गांधी चौक के पास स्थित उसकी दुकान के गल्ले से उक्त आरोपी नगदी चोरी कर ले गए हैं। इस मामले में शिकायत मिलने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी शुदा नगदी बरामद कर ली है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
*****
No comments:
Post a Comment