Advertisement

जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस द्वारा 5 लाख 20 हजार रुपए की जुआ राशि के साथ 9 लोग काबू ।

 


सिरसा-16 दिसंबर.........पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा व थाना शहर सिरसा की कीर्ति नगर पुलिस चौकी की संयुक्त पुलिस टीमों ने गश्त व चैकिंग के दौरान रिद्धि सिद्धि होटल बेगू रोड़ सिरसा क्षेत्र से 9 लोगों को 5 लाख 20 रुपए की राशि की जुआ राशि के साथ काबू किया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह व एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर दाता राम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान नरेंद्र सिंह पुत्र रूड़ सिंह वासी अहरवा,संदीप  पुत्र संतलाल वासी गौशाला रोड सिरसा,विजय पुत्र निरंजन दास वासी अलीका,सुनील पुत्र कश्मीरी लाल वासी खन्ना कॉलोनी हिसार रोड सिरसा,जोगिंदर पाल पुत्र हरनाम सिंह वासी झोरड़नाली जिला सिरसा,विनोद पुत्र कश्मीर लाल निवासी हिसार रोड सिरसा, महेश कुमार पुत्र हाकम सिंह वासी रानिया चुंगी सिरसा ,रविंदर कुमार पुत्र शेर सिंह वासी डीसी कॉलोनी सिरसा व भूपेंद्र सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी ढाणी घुंकावाली के रूप में हुई है ।उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना शहर  सिरसा में जुआ अधिनियम के तहत अभियोद दर्ज किया गया है नारकोटिक सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर दाताराम ने बताया कि महत्वपूर्ण सूचना मिली थी कि बेगू रोड स्थित रिद्धि सिद्धि होटल में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस सूचना को पाकर पुलिस टीम ने मौका पर दबिश देकर जुआ खेल रहे सभी लोगों को जुआ राशि के साथ काबू कर लिया।



No comments:

Post a Comment