Advertisement


 

फतेहाबाद बस अड्डा   पुलिस चौकी ने गांजा सहित दो युवको  को किया गिरफ्तार, 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद,



सलाम खाकी न्यूज़




फतेहाबाद, 11 अक्तूबर । जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ करते हुए शहर थाना के अंतर्गत  बस अड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गस्त के दौरान  दो युवकों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है।


बस अड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम गस्त पर थी भुना रोड़ पर एक व्यक्ति पैदल चलकर आ रहा था।




हाथ में एक प्लास्टिक का थैला ले रखा था ।पुलिस को देख कर घबरा गया और जल्दी जल्दी चलने लगा ।पुलिस टीम को शक हुआ तो उक्त व्यक्ति का पीछा कर उसकी नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उसके प्लास्टिक के थैले में गंजा पत्ती बरामद हुई। मौके पर ड्यूटी

 मजिस्ट्रेट को बुलवाकर  जब गांजा पत्ती का वजन किया गया तो आरोपी के कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ पुलिस ने जब पूछताछ सुरु की तो  पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान, सुनील पुत्र गोपाल निवासी लाजपत नगर, फतेहाबाद बताई और पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि वह ये गांजा रविकुमार पुत्र फूलचंद निवासी अशोक नगर फतेहाबाद से लेकर आया है।



 पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही देर में गांजा सप्लायर को भी काबू करने में सफलता प्राप्त कर दोनो आरोपियों के खिलाफ़ 

   मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्यवाहीं नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।









सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट।





No comments:

Post a Comment