कैथल डबल मर्डर मामले में वांछित आरोपी कि गिरफतारी की सुचना देने पर दिया जाएगा 1 लाख रुपए ईनाम
सलाम खाकी न्यूज़
जींद, 01 अक्तुबर ( ) मोडल टाउन कैथल में हुए डबल मर्डर मामले के मुख्यारोपी पर पुलिस द्वारा 1 लाख रुपए ईनाम घोषित किया हुआ है। 24 सितंबर को कैथल मोडल टाउन में डबल
मर्डर मामले में वांछित आरोपी राजेश पुत्र ईश्वर सिंह निवासी डोहर की गिरफतारी बारे सुचना देने पर पुलिस महानिदेशक हरियाणा की तरफ से 1 लाख रुपए ईनाम की घोषणा की हुई है। आरोपी राजेश की गिरफतारी बारे जो भी व्यक्ति सुचना देगा
उसे पुलिस की तरफ से 1 लाख रुपए ईनाम दिया जाएगा तथा सुचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। आरोपी की गिरफतारी बारे सुचना कंट्रौल रुम कैथल या जींद (01681245711) में, सीआईए जींद व डिटेक्टिव स्टाफ जींद प्रभारी के मोबाईल नंबरो (8814011510 व 8814011554) पर दे सकते है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment