*हिसार सीआईए पुलिस ने
जुवारियो को काबू कर 186250 रुपए किए बरामद*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 2 सितम्बर
जिला पुलिस हिसार की सीआईए पुलिस टीम ने जुवारियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ने सूचना के आधार पर गांव मतलोढ़ा के खेत में जुवा खेलते हुए उकलाना मंडी
निवासी संजय कुमार, मोहल्ला डोगरान निवासी सुरेंद्र, हसनगढ़ निवासी सुरेंद्र, उकलाना निवासी अनिल, बुधाखेड़ा निवासी कुलदीप, बरवाला निवासी सोनू, सुलखानी हिसार निवासी विनोद, बरवाला निवासी पवन, उकलाना निवासी पवन, वार्ड नंबर 9 उकलाना निवासी
कुलदीप, मतलोधा निवासी सतीश, उकलाना मंडी निवासी योगेश, गैबीपुर निवासी कुलदीप, उकलाना मंडी निवासी सुनील, वार्ड नंबर 9 बरवाला निवासी गुलशन व गौरव व सुरेंद्र, वार्ड नंबर 1 बरवाला निवासी धर्मेंद्र, गैबीपुर निवासी कुलदीप, वार्ड नंबर 8 बरवाला निवासी सुमित, संदीप और मतलोधा निवासी साधु राम 21 व्यक्तियों को काबू कर जुवे में प्रयोग
186250 रुपए व 52 ताश के पत्ते बरामद किए। बरामद धनराशि और ताश के पत्तो को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ थाना बरवाला में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई।
सलाम खाकी न्यूज़ हिसार से बरवाला तहसील प्रभारी कपिल शर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment