फतेहाबाद पुलिस ने ताबा चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, 5 किलो 200 ग्राम ताबा बरामद
फतेहाबाद, 09 सितम्बर। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने बिजली की तारो से ताबा चोरी मामले में दुसरे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर चोरी के मामलें मे शामिल जांच किया है। आरोपी विकाश उर्फ धोलिया निवासी भटिया कलोनी फतेहाबाद हाल विकाश सीटी फतेहाबाद से पुलिस ने चोरी किए बिजली के तार से निकाले गया 5 किलो 200 ग्राम ताबा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने पहले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 हजार रुपऐ बरामद किये थे। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बारे पुलिस ने 22 जुलाई को विकास सीटी हाऊसिंग बोर्ड हरियाणा कलोनी में चौकीदार के की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोपी था कि उक्त व्यक्ति हाऊसिंग बोर्ड में बने फ्लैटों से बोर्ड की फिटिंग उखाड़ कर बिजली की तार से ताबा चोरी कर ले गऐ।
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
------------------------
No comments:
Post a Comment