सलाम खाकी न्यूज
रक्तदान शिविर में उपायुक्त ने रक्तदाताओं को किया प्रोत्साहित
मानवता की सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण है रक्तदान : उपायुक्त
जिला उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि रक्तदान प्रेरणादायक होता है। इससे हमारे अंदर प्रसन्नता का भाव उत्पन्न होता है। रक्तदान से हम एक साथ कई जरूरतमंद तथा मरणासन्न व्यक्तियों की जान बचा सकते हैं। युवा पीढ़ी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। उपायुक्त बुधवार को स्थानीय मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा रेडक्रॉस विंग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने उपरांत रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कही।
रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण है। रक्तदान साहस का भी प्रतीक है, जिससे हम एक साथ कई लोगों की जान बचाते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान से डरने की जरूरत नहीं है। कोई भी 18 से 60 वर्ष के बीच का स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने के अंतराल पर ब्लड डोनेट कर सकता है। इससे तनाव, ईष्र्या, द्वेष आदि नकारात्मक भावना समाप्त होती है और समाज में भाईचारा बढ़ता है। कॉलेज प्रधान राजीव बत्रा ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा मानवीय सहयोग दूसरा नहीं है। इससे हम अपनी करुणा, दानशीलता तथा मानव सेवा का आदर्शतम रूप प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने शिविर के आयोजन में सहयोग के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी, बाबा श्याम वेलफेयर सोसायटी व स्टाफ सदस्यों का आभार जताया और विद्यार्थियों से इसी तरह भविष्य में भी सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भागीदारी करने का आह्वान किया। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को उपायुक्त ने प्रमाण पत्र व एक-एक पौधा देकर सम्मानित भी किया गया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी व बाबा श्याम वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से आयोजित इस शिविर को लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों में काफी उत्साह था और 83 विद्यार्थियों के साथ-साथ उपायुक्त के पीए सुरेन्द्र चुघ, डॉ. विकेश सेठी व सहायक लाइब्रेरियन रमनदीप सिंह आदि ने भी रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान राजीव बत्रा, चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा, कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास, जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव नरेश झाझड़ा, फार्मासिस्ट सुनील भाटिया, बाबा श्याम वेलफेयर सोसायटी से विजय सहारण, सर्वजीत मान, जिंदगी संस्था से हरदीप सिंह, डॉ. रजनी वर्मा, संध्या अग्रवाल, तृप्ता, मीनाक्षी कोहली, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की टीम डॉ. सरवेक बजाज, महेन्द्र, संदीप सोनी, शालू, अनू व नरेश आदि मौजूद रहे। एमएम कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते उपायुक्त महावीर कौशिक।
स्थानीय एमएम कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व पौधा देकर सम्मानित करते उपायुक्त महावीर कौशिक।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment