Advertisement



*डायल 112 पर गैरहाजिर पाए जाने पर तीन कर्मचारियों पर गिरी गाज।*



*सरकार द्वारा चलाए जा रहे ड्रीम प्रोजेक्ट में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- वसीम अकरम एसपी जींद।*


25 जुलाई 2021, *सहायक पुलिस अधीक्षक सफीदों नीतीश अग्रवाल आईपीएस* द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान ERV 381(डायल 112) पर तैनात 3 कर्मचारी गैरहाजिर पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक जींद ने गाड़ी पर तैनात इंचार्ज मुख्य सिपाही जितेंद्र को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है व सिपाही कृष्ण व ड्राइवर ईएचसी विनोद कुमार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जींद ने बताया कि एएसपी सफीदों की रात्रि चेकिंग के दौरान डायल 112 की गाड़ी ERV 381 पर तैनात तीन कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए हैं एएसपी सफीदों की सिफारिश पर गाड़ी के इंचार्ज मुख्य सिपाही जितेंद्र को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है व सिपाही कृष्ण कुमार और ड्राईवर ईएचसी विनोद कुमार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कर्मचारियों ने गाड़ी पर लगे एमडीटी डिवाइस को निकाल लिया और गाड़ी से बाहर जाकर कहीं सो गए। (यह डिवाइस गाड़ी की लोकेशन देखने के लिए लगाया जाता है) डायल 112 सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस प्रोजेक्ट में शामिल सभी कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई है यदि भविष्य में भी किसी कर्मचारी की डयूटी के दौरान लापरवाही मिली तो उसके खिलाफ ठोस कदम उठाया जाएगा।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment