Advertisement

53 बोतल अवैध शराब सहित 5 व्यक्ति काबू


जिला पुलिस हिसार ने अवैध शराब बेचने वालो पर कार्यवाही करते हुए अलग अलग जगह से 5 व्यक्तियों को काबू कर 53 बोतल अवैध शराब बरामद की है। जिला पुलिस ने प्रभुवला निवासी श्याम सुंदर से 13 बोतल अवैध शराब, उकलाना निवासी प्रवीन से 8 बोतल अवैध शराब, गोवंद नगर हिसार निवासी सुमित उर्फ काला से 10 बोतल अवैध शराब, काली रावण निवासी धोलू राम से 12 बोतल अवैध शराब, रामपुरा मोहल्ला निवासी रवि से 10 बोतल अवैध शराब बरामद कर उपरोक्त के खिलाफ संबंधित थाना में आबकारी अधिनियम संशोधन के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई।

@Salam Khaki News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment