जिला न्यायालय ने पोक्सो एक्ट में दोषी को 20 वर्ष की कैद 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जुर्माना ना अदा करने पर दो वर्ष अतिरिक्त सजा सुनाई है।
सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस 14 जुलाई 2021
दिनांक 13-07-2021 को जिला न्यायालय जींद में श्रीमती गुरविंदर कौर एडीजे की कोर्ट ने मुकदमा नंबर 93/2019 U/S 4
पोक्सो एक्ट थाना सदर नरवाना (जींद) में दोषी-विजय पुत्र रामचंद्र वासी दनोदा कला को 20 वर्ष कैद 1 लाख जुर्माना व जुर्माना न भरने पर 2 वर्ष अतिरिक्त सजा सुनाई है।
उप निरीक्षक संतोष देवी द्वारा अनुसंधान कार्य किया गया और पीड़िता को न्याय दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment