Advertisement


 

सीआईए स्टाफ नरवाना को मिली कामयाबी, 1100 ग्राम गांजा किया बरामद।*


सलाम खाकी न्यूज़


जींद पुलिस 16 जुलाई 2021 

*जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने हेतु दिए गए शख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए नरवाना इंचार्ज राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में सीआईए की टीम ने 1100 ग्राम गांजा सहित चरणजीत कौर वासी दिडबा व लच्छो देवी वासी दोधना (पंजाब) को काबू किया है।




*सीआईए स्टाफ नरवाना इंचार्ज राजेश कुमार* ने बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम हेतु चौकी धमतान साहिब के अंतर्गत आने वाले गांव दाता सिंह वाला नजदीक गुरूद्वारा मौजूद थी कि स.उप.नि. रविन्द्र सिंह को गुप्त सूचना मिली कि चरणजीत कौर वासी दिडबा जिला सगंरूर व लच्छो वासी दोधना जिला



 पटियाला पंजाब गांजा बेचने का धंधा करती हैं। जो इस वक्त गांव धमतान साहिब से नशीला पदार्थ गांजा खरीदकर पंजाब जाने के लिए गांव गढी बस अड्डा पर खडी है। जिस पर सीआईए



 नरवाना की टीम बस अड्डा गढी पहुंचे तो दो औरत अड्डा पर बैग लिए खडी थी पुछताछ पर जिनकी पहचान चरणजीत कौर व लच्छो देवी वासी पंजाब के रूप में हुई है। महिला सिपाही द्वारा उनकी तलाशी लेने पर चरणजीत कौर के पास से 500 ग्राम व लच्छो देवी के पास से 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया।




उपरोक्त दोनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ थाना गढी में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी तफतीश स.उप.नि. श्याम लाल इंचार्ज पुलिस चौकी धमतान साहिब को सौपीं गई है।



सलाम खाकी न्यूज़  से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






....

No comments:

Post a Comment