Advertisement


 

*सीआईए स्टाफ नरवाना ने 30 ग्राम हेरोइन सहित एक महिला तस्कर को किया काबू  30 ग्राम हेरोइन 

 बरामद कर भेजा जेल।*

सलाम खाकी न्यूज़


*जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने महिला को काबू करके 30 ग्राम हेरोइन बरामद की है।



*सीआईए स्टाफ नरवाना के इन्चार्ज उप-निरिक्षक राजेश* ने बताया कि सीआईए नरवाना की टीम हरियल चौक नरवाना पर मौजुद थी कि सहायक उप-निरिक्षक रवीन्द्र कुमार को सूचना मिली कि चमेला कालोनी नरवाना में एक महिला जो नशीला पदार्थ बेचने का धन्धा करती है। वह गऊशाला के पास ग्राहक के इंतजार में खडी है।




 जिस सूचना पर टीम द्वारा चमेला कालोनी जाकर आरोपिया की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद करके आरोपिया के खिलाफ थाना शहर नरवाना में एनडीपीएस अधिनयम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपिया को आज अदालत में पेश करके 14 दिन न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment