Advertisement


*हत्या के दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार*


सलाम खाकी न्यूज

       पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस के निर्देशानुसार थाना आदमपुर की पुलिस टीम ने खैरमपुर हाल मिलगेट हिसार निवासी राकेश को थाना आदमपुर में आईपीसी की धारा 302/201/34 के तहत अंकित अभियोग संख्या 184 दिनांक 18.06.2021 में गिरफ्तार किया गया है।

    आरोपी ने अपने साथी सोनू के साथ मिल किसी बात को लेकर हुई कहासुनी में खैरमपुर निवासी जयवीर की ईट पत्थर से चोटे मार कर हत्या कर दी थी। खैरमपुर निवासी सोनू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

     आरोपी राकेश से पूछताछ जारी हैं आरोपी को आज पेश अदालत कर एक दो के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

सलाम खाकी न्यूज से तहसील प्रभारी कपिल शर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment