Advertisement


 

फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने लॉकडाउन में 10 ग्राम हेरोइन सहित युवक को किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद,11 मई। लॉकडाउन में भी जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रखे हुए हैं। सीआईए टोहाना इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान




 गांव म्योंद कलां के नजदीक एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम हरपाल सिंह



 निवासी तलवाडी बताया है। आरोपी के खिलाफ जाखल थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीआईए टीम टोहाना की एएसआई


ओमप्रकाश के नेतृत्व में लॉकडाउन के चलते कुलां से जाखल की ओर गश्त कर रही थी। टीम जब गांव म्योंदकलां में सेम नाला के पास पहुंची तो




 सामने से आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


---------------------------

No comments:

Post a Comment