Advertisement


 टेस्टिंग और वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य विभाग का पूर्ण सहयोग कर रही है फतेहाबाद पुलिस

सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 22 मई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने को लेकर लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करवाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-




साथ फतेहाबाद पुलिस कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग कर रही है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने सभी थाना व




 चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने के साथ-साथ टेस्टिंग व वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करे। एसपी के निर्देशों के बाद पुलिस की




 टीमें स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ तालमेल कर कार्य कर रही है। ग्रामीण आंचल में अफवाहों के चलते अभी भी लोग टेस्टिंग व वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं। गांवों में टेस्टिंग व वैक्सीनेशन के लिए जाने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस की टीमें उनके साथ गांव में मौजूद रहती है।




 पुलिस कर्मचारी जहां टेस्टिंग व वैक्सीनेशन में सहयोग कर रहे हैं वहीं ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग और




 वैक्सीनेशन से ही इस महामारी पर जीत पाई जा सकती है। पुलिस कर्मचारियों के प्रयास सार्थक भी होते नजर आ रहे हैं। ग्रामीण अब कोरोना जांच के साथ-साथ वैक्सीन लगवाने के लिए भी आगे आने लगे हैं।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

--------------------------



No comments:

Post a Comment