Advertisement

हिसार के बरवाला तहसील में लॉकडाउन की कुछ झलक

 हिसार के बरवाला तहसील में लॉकडाउन की कुछ झलक



हिसार के बरवाला तहसील के अंदर लोग करते रहे लॉक डाउन का उल्लंघन मजबूरन पुलिस को काटने पड़े लोगों के चालान बरवाला तहसील के लोग इस तरीके से घूम रहे जैसे वह पार्क में घूम रहे हो तो पुलिस ने कुछ लोगों को समझा-बुझाकर कर घर भेजा तो कुछ लोगों के चालान काटे । कड़ी धूप में भी पुलिस प्रशासन लगा रहा लोगों को समझाने में मौके पर मौजूद सलाम खाकी न्यूज़ के  तहसील  प्रभारी कपिल शर्मा भी मौजूद रहे।





सलाम खाकी न्यूज से तहसील प्रभारी कपिल शर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment