Advertisement



फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने 255 ग्राम अफीम सहित एक युवक को किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज़ 

फतेहाबाद,16 मई। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार लॉकडाउन में नशा तस्करों वालों के खिलाफ




 जारी अभियान के तहत टोहाना सीआईए इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ टोहाना की टीम ने टोहाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक युवक को 255 ग्राम अफीम सहित



 गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम जसपाल सिंह उर्फ जस्सु निवासी सैनी मोहल्ला कन्हड़ी बताया है।




 आरोपी के खिलाफ थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीआईए टोहाना की टीम




 एएसआई ओमप्रकाश के नेतृत्व में गश्त के दौरान आर्य स्कूल कन्हड़ी के पास पहुंची तो इसी दौरान सामने गली से आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर



 घबरा गया और वापस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर युवक को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसकी पेंट की जेब से 255 ग्राम अफीम बरामद हुई।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


 

No comments:

Post a Comment