फतेहाबाद पुलिस ने रेमडेसिविर इंजैक्शन मामले में सप्लायर के आरोप में विकास को किया गिरफ्तार,
फतेहाबाद, 4 मई। सीआईए फतेहाबाद द्वारा रेमडेसिविर इंजैक्शन की कालाबाजारी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए इंजैक्शन सप्लायर विकास उर्फ विक्की निवासी हिसार को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया गया। कोरोना महामारी के बीच जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार द्वारा कड़े निर्देश दिए गए हैं। सीआईए फतेहाबाद की टीम ने गत दिवस हिसार रोड पर निर्माणाधीन नए बस अड्डे से हिसार निवासी भव्य अग्रवाल निवासी मोहना मण्डी, हिसार को रेमडेसिविर इंजैक्शन की कालाबाजारी करते हुए इसे 35 हजार रुपये में बेचते हुए गिरफ्तार कर उससे 6 इंजैक्शन बरामद किए और उसे पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान भव्य ने बताया कि यह इंजैक्शन उसे हिसार के विकास उर्फ विक्की ने बेचने के लिए दिए थे, जिसमें उसे कमीशन मिलना था। इस पर सीआईए की टीम ने कार्यवाही तेज करते हुए इंजैक्शन सप्लायर विकास उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में विकास ने अपने एक अन्य साथी जिसने उसे यह इंजैक्शन उपलब्ध करवाए थे, बारे जानकारी दी है। पुलिस ने उसकी धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment