Advertisement



जींद CIA पुलिस ने  अवैध असला सहित एक आरोपी को किया काबू 315 बोर की देशी पिस्तोल बरामद।*

सलाम खाकी न्यूज़ 

जींद पुलिस 26 मई (2021)

*जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने बारे दिये गये शख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टीम ईन्चार्ज निरिक्षक मनीष सहारण के कुशल नेतृत्व में गांव कण्डेला से आरोपी मोहित वासी अलेवा को काबू करके उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी पिस्तोल बरामद किया है।





*सीआईए टीम ईन्चार्ज निरिक्षक मनीष सहारण* ने बताया कि सीआईए स्टाफ जीन्द की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा शाहपुर पर मौजूद थी कि मु0सि0 विजय सिंह को गुप्त सूचना मिली कि मोहित वासी अलेवा के पास अवैध असला है जो कण्डेला नहर पुल के पास




 खडा है। जिस सूचना पर टीम द्वारा तुरन्त प्रभाव से रैड करके आरोपी मोहित को काबू करके उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक पिस्तोल 315 बोर बिना किसी प्रमिशन/लाईसैंस के बरामद हुई जिसको पुलिस ने कब्जा मे लेकर आरोपी के खिलाफ थाना सदर जीन्द में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके अदालत के आदेश पर 14 दिन न्यायिक हिरासत के लिए जिला जेल जीन्द भेज दिया गया है।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट



जींद पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार

No comments:

Post a Comment