Advertisement


 

फतेहाबाद जाखल  पुलिस ने लॉकडाउन में शराब बेचते दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज़ 



फतेहाबाद, 11 मई। लॉकडाउन में शराब तस्करी करने वालों की धरपकड़ तेज करते हुए थाना जाखल प्रभारी एस आई सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 20 अध्धे शराब बरामद कर




 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जाखल पुलिस की टीम एचसी दलबीर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव चूलड़ की ओर जा रही थी तो उसे तलवाडा-चुलड़ रोड पर बने शराब ठेके के नजदीक एक युवक शराब बेचता दिखाई




 दिया। पुलिस ने उसे काबू कर उससे 20 अध्धे शराब बरामद की। इसके अलावा थाना सदर फतेहाबाद की टीम ने एएसआई शीशपाल सिंह के नेतृत्व में मुखबीर के आधार पर गांव अहरवां के ठेके के पीछे एक




 मकान में शराब बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 24 बोतल शराब बरामद आबकारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment