फतेहाबाद पुलिस ने लॉकडाउन में शराब तस्करों पर की कार्यवाही, अलग अलग 9 मामले दर्ज, 12 गिरफ्तार
134 बोतल नाजायज शराब, 800 लीटर लाहन, 104 बोतल देशी शराब बरामद
नशा बेचने वालों की खैर नहीं एस पी राजेश कुमार
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 22 मई। लॉकडाउन में शराब तस्करी करने वालों पर कार्यवाही जारी रखते हुए जिला फतेहाबाद पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से 134 बोतल नाजायज शराब, 800 लीटर लाहन, 104 बोतल देशी शराब बरामद की है। थाना सदर टोहाना पुलिस की टीम ने गांव हंसेवाला से गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार कर इनके पास से 20 बोतल ठेका शराब देसी
बरामद की। सीआईए टोहाना पुलिस ने गांव ललौदा के एक व्यक्ति को 400 लीटर लाहन, सीआईए टोहाना की दूसरी टीम ने गांव ललौदा के एक व्यक्ति को 21 बोतल हथकड़ शराब सहित
गिरफ्तार किया है। थाना शहर फतेहाबाद पुलिस के अंतर्गत आने वाली बस स्टैण्ड पुलिस चौकी की टीम ने खैराती रोड, एफसीआई गोदाम के समीप नाकाबंदी के दौरान कार सवार दो युवकों को 84 बोतल ठेका शराब देसी सहित काबू किया। इनमें एक युवक शिव चौक फतेहाबाद व एक युवक
दरियापुर का रहने वाला है। अन्य मामले में गुरूनानकपुरा पुलिस चौकी की टीम ने हिसार-सिरसा बाईपास पर बाईक सवार दो युवकों जोकि अशोक नगर के रहने वाले हैं, को 11 बोतल शराब तथा हुडा पुलिस चौकी की टीम ने बाईक सवार मिनी
बाईपास पर गश्त के दौरान 10 बोतल शराब बरामद की जबकि बाईक सवार दो युवक मौके से भाग गए। थाना सदर रतिया के अंतर्गत आने वाली महमड़ा पुलिस चौकी की टीम ने गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को 400 लीटर लाहन व 50 बोतल हथकड़ शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना भूना पुलिस टीम ने गश्त के दौरान नेहरू पार्क भूना के नजदीक से एक व्यक्ति को सवा 12 बोतल नाजायज शराब सहित तथा रतिया चुंगी, भूना पर नाकाबंदी के दौरान बाईक सवार दो युवकों को 30 बोतल नाजायज शराब सहित गिरफ्तार किया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
----------------------------
No comments:
Post a Comment