पुलिस चौकी मल्लेका जिला सिरसा की टीम द्वारा ग्रह भेदन चोरी व मोटर साईकिल चोरों पर बड़ी कार्यवाही दिनांक 9/10 की रात्री को गाँव मंगाला में चोरी करने वाले सभी आरोपी काबू
सिरसा , 17 मई ।
जिला की पुलिस चौकी मल्लेका थाना सदर सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस चौकी मल्लेका इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार की टीम ने दिनांक 9/10 की रात्रि को गांव मंगाला में घर के अंदर हुई चोरी बारे कार्यवाही करते हुए चोरी शुदा सारा सामान व वारदात में प्रयोग मोटर साइकिल सहित दो आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र ओम प्रकाश वासी नटार व राजेश पुत्र भूप सिंह वासी नेहराना जिला सिरसा के रूप में हुई है !
पुलिस चौकी मल्लेका थाना सदर सिरसा की एक टीम A S I राम सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने मुकदमा की तफ्तीश के दौरान गांव पीर खास चौहान जिला फाजिल्का पंजाब से गुप्त सूत्रों की सुचना पाकर चौकी की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपीयों को काबू किया और चोरी शुदा सारा सामान बरामद किया गया
इससे पहले गिरफ्तार किये संदीप उर्फ दीपी के साथ इन्हीं आरोपीयो ने थाना सिविल लाइन इलाके से मोटर साईकिलचोरी किया था जो पहले ही बरामद किया जा चूका है
इसके इलावा आरोपी से गहनता से पूछताछ करके माननीय अदालत से पुलिस रिमांड हासिल करके अन्य वारदातो बारे पता किया जावेगा !
No comments:
Post a Comment