दिल्ली से कार में 6 किलो गांजा लेकर आए दो युवक गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर CIA टीम ने की कार्रवाई
दिल्ली से कार में 6 किलो गांजा लेकर आए दो युवक गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर CIA टीम ने की कार्रवाई

सलाम खाकी न्यूज
रोहतक जिले में नशे की खेप पकड़ी गई है। दो युवकों को 6 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ पुरानी सब्जी मंडी थाने में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
CIA-1 की टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक नशे की तस्करी करते हैं और माल लेकर रोहतक आ रहे हैं। वे सुखपुरा चौक से गोहाना अड्डा की तरफ जाएंगे। इस सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान सफेद रंग की स्विफ्ट कार को रोका गया।
कार में दो युवक सवार थे। पूछताछ में दोनों की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ गोपाल नगर निवासी जतिन और प्रदीप के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली तो डिग्गी में काले रंग की प्लास्टिक की थैली मिली। इस थैली के अंदर से करीब 6 किलो गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने तुरंत गांजा जब्त करके दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे दोनों दिल्ली से गांजा लेकर आए थे और रोहतक में उसे महंगे दामों पर बेचने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस अब दोनों आरोपियों ने डीलर का सुराग निकलवाने में जुटी है।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment