सिरसा-05 मई.........जिला पुलिस ने कोविड-19 महामारी के चलते मानवता के नाते एक नई पहल करते हुए स्थानीय नागरिक हस्पताल को आपातकानील व इमरजेंसी सेवा के लिए पुलिस लाइन सिरसा से पांच नई इनोवा गाड़ियां सौंपने का सहरानीय कार्य किया है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताता कि ये पांचों गाड़ियां कोविड-19 से पीड़ित व्यक्तियों को घर से हस्पताल पंहुचाने में मदद करेगी । उन्होने बताया कि दो गाड़िया नागरिक हस्पताल सिरसा जबकि एक-एक गाड़ी ऐलनाबाद,कालांवाली व बड़ागुढा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर तैनात की गई है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए पुलिस विभाग द्वारा स्थानीय प्रशासन से पूरी तरह तालमेल स्थापित कर सहयोग किया जा रहा है और जरुरत पड़ी तो विभाग द्वारा और वाहन भी उपलब्ध करवाएं जाएगे । उन्होने कहा कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पुलिस विभाग द्वारा जंहा कानुन व्यवस्था को कायम रखनें में अपनी भूमिका निभाई जा रही है वहीं पुलिस के जवान कोरोना संक्रमण के इस दौर में फ्रंटलाइन योद्धा के रुप में काम कर रहे है ।
जिला पुलिस स्थानीय प्रशासन की हर मदद के लिए आगे आई है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरियाणा पुलिस की और से जिला पुलिस को पांच नई इनोवा गाड़ी सुरक्षा के लिए मिली थी, लेकिन जरुरत को समझते हुए लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए ये पांचों गाड़ियां स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को मरीजों की सेवा के लिए देने का निर्णय लिया है ।
पुलिस की ये पांचों इनोवा गाड़ियां सामान्य हस्पताल सिरसा,ऐलनाबाद,कालांवाली व बड़ागुढा में कोरोना पीड़ित मरीजों की सेवा में 24 घंटे तैनात रहेगी । पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इन गाड़ियों पर नियुक्त किए गए चालकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों की पूरी तरह से पालना करने के निर्देश दिए गए है । पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने आमजन को अवगत करवाते हुए कहा है कि आपातकालीन व इमरजेंसी परिस्थितियों में आप 108 डायल कर उपरोक्त सुविधा का लाभ उठा सकते है ।
उन्होन साथ ही आमजन से अपील भी कि है की कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी की गई गाईड लाइन का पालन करें तथा निर्धारित तरीके से मास्क का प्रयोग कर सामाजिक दूरी की पालना करें ।
सिरसा से जिला प्रभारी मनीष वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment