Advertisement


 

जिला में आवश्यक खाद्य पदार्थों के रेट निर्धारित, किए गए हैं आदेशों की उल्लंघना पर होगी   कार्यवाही


देखे पूरी रेट लिस्ट कोन्सी वस्तु कितने में मिलेगी।

सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 4 मई।

जिला प्रशासन ने कोविड-19 के कारण लॉकडाउन अवधि के दौरान जिला फतेहाबाद में आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी को रोकने के लिए आवश्यक खाद्य पदार्थों के होलसेल व रिटेल रेट निर्धारित किए गए है। यदि कोई भी उक्त आदेशों की उल्लघंना करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

इस बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कार्यवाहक जिला उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने बताया कि यदि कोई दुकानदार उपभोक्ताओं से उपरोक्त दरों से अधिक रेट लेता है तो इस संबंध में नजदीकी सहायक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी फतेहाबाद (मो. 9416252936), निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति रतिया (मो. 9896834407), निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति टोहाना (मो. 9812350735), निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति जाखल (मो. 9416688556), निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति भट्टू (मो. 9416346100), निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति भूना (मो. 9466207000) को निर्धारित मूल्य से अधिक लेने तथा वजन कम या ज्यादा देने पर विधिक मापतोल विभाग के धर्मपाल (मो. 9416190312) को अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

वस्तु वैरायटी/ब्रांड/पैकिंग होलसेल रेट (प्रति क्विंटल) रिटेल रेट (प्रति किलोग्राम/लीटर)

चावल परमल 2900 30

गेहूं पीबीडब्ल्यू-343 2000 22

गेहूं आटा खुला 2200 23-26

गर्म दाल सूखी दाल 6800 68-72

मंूग साबुत 9200 92-100

उड़द दाल 501/44 ब्रांड 9000 90-98

तूर/अरहर दाल किंग ब्रांड 10000 100-105

मसूर साबुत खजाना 8000 80-85

चीनी एम-30 3700 37-38

मंूगफली तेल गीनी 15 लीटर 2600 180

सोया तेल गीनी 15 लीटर 2325 155

मस्टर्ड ऑयल शहनाई 15 लीटर 2250 160

सूरजमुखी तेल फॉरच्यून 15 लीटर 2400 160

वनास्पती गगन 15 किलोग्राम 1950 140

पालम तेल गीनी 15 किलोग्राम 2025 135

चाय (खुली) खुली 26000 300

आलू लोकल 1000 14

टमाटर देसी 1000 16

प्याज लोकल 1600 20

नमक (आयोडाइज्ड) पैकड टाटा 1800 20

गुड़ देसी 3600 38

दूध वीटा 5000 50


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 जिला प्रभारी

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






........


No comments:

Post a Comment